Deepika padukon in Kalki movie promotion
Image by Wikimedia Commons user, licensed under CC‑BY”

2025 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्में: जब स्टारडम भी नहीं बचा सका

साल 2025 का आधा हिस्सा बीत चुका है, और इसने भारतीय सिनेमा को फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है। आज जब हम बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की ओर देखते हैं, तो साफ दिखता है कि सिर्फ स्टारडम, भारी बजट और विदेशी लोकेशन से अब फिल्में नहीं चल रहीं। दर्शकों की सोच बदल चुकी है। अब उन्हें सिर्फ चेहरे नहीं, कहानियां चाहिए। वो स्क्रीन पर रियल इमोशन देखना चाहते हैं, न कि नकली डायलॉग्स और ओवरएक्टिंग। इस साल की कुछ फिल्में ऐसी रहीं जिनसे दर्शकों को बहुत उम्मीदें थीं, मगर नतीजा बेहद निराशाजनक रहा।

Emergency: जब स्क्रिप्ट ने इंदिरा गांधी को नहीं बचाया

सबसे पहले बात करें बॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म ‘Emergency’ की, जिसे कंगना रनौत ने खुद डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था। ये फिल्म इंदिरा गांधी की जिंदगी और 1975 के आपातकाल पर आधारित थी। जब फिल्म का ट्रेलर आया तो लोगों ने सोचा कि यह एक राजनीतिक मास्टरपीस होगा, लेकिन फिल्म में गहराई की कमी थी। संवाद कमजोर थे और फिल्म पूरी तरह एक राजनीतिक बयान की तरह लगी, कहानी की तरह नहीं। ₹80 करोड़ के बजट वाली ये फिल्म बमुश्किल ₹18 करोड़ ही कमा सकी और बिना शोर के सिनेमाघरों से गायब हो गई।

इसी तरह ‘Metro… In Dino’ को ‘Life In A Metro’ की भावनात्मक विरासत के तौर पर पेश किया गया था। लेकिन जहां पहली फिल्म लोगों के दिल को छू गई थी, वहीं इसका सीक्वल दर्शकों के दिल तक पहुंच ही नहीं पाया। फिल्म में बड़े कलाकार थे — Aditya Roy Kapur, Sara Ali Khan, Neena Gupta, Pankaj Tripathi — मगर स्क्रिप्ट कमजोर थी और म्यूजिक भी उतना यादगार नहीं रहा। फिल्म ₹90 करोड़ में बनी और मात्र ₹21 करोड़ ही कमा सकी। दर्शकों ने साफ कहा कि यह फिल्म कनेक्ट नहीं कर पाई।

सलमान खान की ‘Sikandar’ को लेकर भी बड़े-बड़े दावे किए गए थे। ईद रिलीज, एक्शन से भरपूर ट्रेलर और सलमान का सुपरस्टार स्टेटस — सब कुछ था। लेकिन इस बार जादू नहीं चला। फिल्म को ओपनिंग तो ठीक-ठाक मिली, मगर कहानी इतनी साधारण थी कि लोगों को सिनेमाघर से निकलते वक्त खालीपन महसूस हुआ। आलोचकों ने इसे “style over substance” कहा और सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ने खूब मज़ाक भी उड़ाया। बजट था ₹200 करोड़ और अब तक की कमाई सिर्फ ₹54 करोड़ के आस-पास है।

Akshay Kumar और Tiger Shroff की फिल्म ‘Bade Miyan Chote Miyan’ की तो बात ही अलग थी। इस फिल्म से एक्शन और एंटरटेनमेंट की उम्मीद की गई थी, लेकिन न स्क्रिप्ट में ताजगी थी, न किरदारों में गहराई। ओवरएक्टिंग, बेमतलब के पंचलाइन और बोरिंग एक्शन सीक्वेंस ने दर्शकों को निराश कर दिया। ₹350 करोड़ के बजट पर बनी ये फिल्म ₹95 करोड़ तक ही पहुंच पाई। यह फिल्म साबित करती है कि अब दर्शकों को वही पुराना मसाला नहीं चाहिए।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री भी इस साल पूरी तरह से सफल नहीं रही। जहां ‘Kalki 2898 AD’ और ‘HanuMan’ जैसी फिल्में हिट हुईं, वहीं कुछ बड़ी फिल्में पूरी तरह फ्लॉप हो गईं। Jr. NTR की ‘Devara Part 1’ एक ऐसी फिल्म थी जिससे पूरे देशभर में उम्मीद थी। Visuals दमदार थे, एक्शन भी लाजवाब, मगर कहानी बिखरी हुई सी थी। फिल्म रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि यह सिर्फ दिखावे की फिल्म है, जिसमें दिल नहीं है। ₹200 करोड़ के बजट पर बनी ये फिल्म ₹62 करोड़ के करीब ही सिमट गई।

महिला प्रधान फिल्मों की बात करें तो ‘The Crew’ से लोगों को उम्मीद थी कि Kareena Kapoor, Tabu और Kriti Sanon की तिकड़ी कुछ नया दिखाएगी। लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट धीमी थी और कॉमेडी-ड्रामा का बैलेंस नहीं बन पाया। कई लोग मानते हैं कि फिल्म में सिर्फ स्टार्स का नाम था, स्क्रिप्ट में कुछ खास नहीं था। फिल्म ₹60 करोड़ में बनी और ₹28 करोड़ की कमाई कर पाई।

इसी तरह Sidharth Malhotra की ‘Yodha’ और Katrina-Vijay Sethupathi की ‘Merry Christmas’ भी बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं कर पाईं। ‘Yodha’ सिर्फ एक और एक्शन फिल्म बनकर रह गई, जिसमें इमोशन और दमदार स्टोरीलाइन की कमी थी। वहीं ‘Merry Christmas’ एक सस्पेंस-थ्रिलर थी लेकिन अपनी धीमी गति और सीमित अपील के चलते फ्लॉप हो गई।

इन सब फिल्मों को देखकर अब ये कहना गलत नहीं होगा कि 2025 दर्शकों का साल है, ना कि सितारों का। सोशल मीडिया और ओटीटी के दौर में अब दर्शक वही कंटेंट देखना चाहते हैं जो उनके दिल को छुए। बड़े नामों से अब कोई फर्क नहीं पड़ता, जब तक फिल्म में दमदार कहानी, सच्चे इमोशन और यथार्थ से जुड़ा टच ना हो। लोग अब हॉल में पैसे खर्च करने से पहले यूट्यूब ट्रेलर से ज्यादा Instagram कमेंट और Twitter Review पर भरोसा करते हैं।

इस साल की फ्लॉप फिल्मों ने इंडस्ट्री को ये सिखा दिया है कि अगर अब भी बदलाव नहीं हुआ, तो आने वाले समय में सिर्फ स्क्रीनों पर ही नहीं, दर्शकों के दिलों से भी ये फिल्में गायब हो जाएंगी। कंटेंट अब सिर्फ किंग नहीं, पूरा साम्राज्य बन चुका है — और जो इसे नहीं समझेगा, वो इसी तरह फ्लॉप लिस्ट में शामिल होता रहेगा।

By Upasna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *